Budget 2019: केंद्र सरकार ने सैलेराइड क्लास को दी राहत, टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की गई
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पियूष गोयल

वित्त मंत्री पियूष गोयल ने आज लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया. लोकसभा चुनाव से पहले पेश हुए इस बजट से आम जनता को काफी उम्मीदें थी. सबसे ज्यादा उम्मीदें सैलेराइड क्लास को थी. सैलेराइड क्लास टैक्स स्लैब में बढोतरी चाहता था. वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करते हुए इस 2.5 से बढाकर 5 लाख कर दिया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले मध्यम वर्ग, किसान और नौजवानों को आकर्षित करने के लिए सरकार बड़े ऐलान  करेगी.  सरकार के इस ऐलान से सैलेराइड क्लास को बड़ी राहत मिलेगी.

वित्‍त मंत्री ने कहा कि अपने कब्‍ज़े वाले दूसरे मकान के अनुमानित किराये पर लगने वाले आयकर के शुल्‍क में छूट का प्रस्‍ताव किया गया है. उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में यदि एक व्‍यक्ति के पास एक से अधिक अपना घर है तो उसे अनुमानित किराये पर आयकर का भुगतान करना होता है. सरकार ने टैक्स स्लैब को 2.5 लाख रुपए से बढाकर 5 लाख कर दिया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार इसे बढाकर 4 लाख तक कर सकती हैं, मगर सरकार ने इसे 5 लाख तक बढ़ा दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स देने वालों की संख्या 80 फीसदी बढ़ी है.

टीडीएस सीमा में वृद्धि

बैंक/डाकघर में जमा राशि पर मिलने वाले ब्‍याज पर टीडीएस सीमा को 10,000 रूपये से बढ़ाकर 40,000 रूपये कराने का प्रस्‍ताव किया गया है. श्री गोयल ने कहा कि इससे छोटे बचतकर्ताओं और गैर-कामकाजी लोगों को लाभ मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि छोटे करदाताओं को राहत देने के लिए किराये पर कर कटौती के लिए टीडीएस सीमा को 1,80,000 रूपये से बढ़ाकर 2,40,000 रूपये तक करने का प्रस्‍ताव है.