नई दिल्ली, 18 जनवरी: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप के बीच चीन निर्मित चार पिस्तौल जब्त की हैं, बल ने बुधवार को कहा. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को गुरदासपुर के उंचा टकला गांव से 4 चीनी निर्मित पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 जिंदा राउंड की खेप बरामद की गई. 17/18 जनवरी 2023 की धुंधली रात में, गुरदासपुर के उंचा टकला गांव के बाहरी इलाके में तैनात बीएसएफ के एक दल ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी. त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के दल ने संदिग्ध ड्रोन की आवाज की दिशा में फायरिंग की. यह भी पढ़ें: J&K: बडगाम एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकियों का खात्मा, पिछली बार बच निकले थे दोनों दहशतगर्द
फायरिंग के दौरान, पार्टी ने पास के इलाके में कुछ गिरने की आवाज भी सुनी," बीएसएफ ने एक बयान में कहा. इसके अलावा, क्षेत्र की प्रारंभिक खोज के दौरान, बीएसएफ ने कहा, ऊंचा टकला गांव के बाहरी इलाके में खेती के खेत में लकड़ी के आधार फ्रेम वाला एक पैकेट पड़ा हुआ पाया गया."इस पैकेट को खोलने पर, 4 पिस्तौल (चीन में निर्मित), 8 मैगजीन और 47 राउंड बरामद हुए."
बीएसएफ, जिसे 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा करना अनिवार्य है, ने कहा कि क्षेत्र की विस्तृत खोज जारी है. बीएसएफ ने कहा, "सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर तस्करों के ड्रोन के जरिए तस्करी के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया."