नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार द्वारा दिल्ली में कोरोना संक्रमण (COVOD-19) को नियंत्रित करने को लेकर चलाई जा रही मुहिम को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कंपनियां भी सहयोग देने के लिए आगे आ रही हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) की मुहिम को मजबूती प्रदान करने के लिए बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड (BSES Yamuna Power Limited) ने आज तीन एंबुलेंस और 50 हैंड सैनिटाइजर मशीनें दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को सौंपा. दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक सादे समारोह में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने तीनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर अस्पतालों के लिए रवाना किया.
यह तीनों एंबुलेंस दिल्ली के जीटीबी, जीबी पंत और लाल बहादुर शास्ती अस्पताल को सौंपी गई हैं. साथ ही, बीएसईएस यमुना पाॅवर द्वारा दी गईं दो हैंड सैनिटाइजर मशीनों का दिल्ली सचिवालय में उद्धघाटन किया. इस अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एम्बुलेंस और हैंड सैनिटाइजर दिल्ली के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे. उन्होंने कहा कि यह मशीनें अच्छी गुणवत्ता वाली और कांटेक्ट लेस हैं, जिसमे हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ छिड़ी जंग, पीडब्ल्यूडी ने लगाये 23 एंटी स्मॉग गन.
स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का ट्वीट:
Inaugurated and handed over 50 hand sanitiser machines to Mohalla Clinics and 3 ambulances to GTB, LBS & GB Pant hospitals. Thankful to BSES for making this donation. This has been done to better enable the health department to combat pendemic. pic.twitter.com/6kiqIcTei7
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) November 23, 2020
उन्होंने कहा कि इन सभी हैंड सैनिटाइजर मशीनों को दिल्ली के अलग-अलग मोहल्ला क्लीनिक में लगाया जाएगा, ताकि वहां आने वाले लोगों को हाथों को सैनिटाइज करने की सुविधा प्रदान की जा सके. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एंबुलेंस की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि यह जीवन रक्षक एम्बुलेंस है, इसमें वेंटिलेटर भी लगा हुआ है. मुझे उम्मीद है कि इसका दिल्ली के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. राजधानी दिल्ली में 50 से अधिक लोगों की मौजूदगी में होटल और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई.
इस अवसर पर बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पी.आर. कुमार भी उपस्थित रहे. उन्होंने वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हम लोग अपनी सीएसआर पहल ‘सुरक्षा’ के तहत तीन एंबुलेंस और 50 हैंड सैनिटाइजर मशीनों का वितरण कर रहे हैं. हैंड सैनिटाइजर मशीनों के साथ-साथ तापमान मापने की मशीनें भी दी जा रही हैं. वहीं प्रत्येक मशीन के साथ 10 लीटर सैनिटाइजर भी दिया गया है. एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस सेवा गंभीर मरीजों के लिए निःशुल्क और जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस होती हैं.
इन एम्बुलेंस का फिलहाल कोरोना के गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके बाद, दिल का दौरा पड़ने वाले, सांस की परेशानी से ग्रसित मरीजों, आग में झुलसने, नवजात और प्रसव के गंभीर मरीजों को अस्पताल लाने में लाभ मिलेगा. जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस होगी एएलएस एम्बुलेंस- स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि सरकारी अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. एएलएस एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, ऑटोमैटेड डिफेबरीलेटर, मल्टी पैरा मॉनीटर, फिटल डॉप्लर, इमरजेंसी दवाएं और पैरा मेडिकल स्टाफ होंगे.