MP Shocker: मध्य प्रदेश में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाई आपसे में भिड़े, शव को दो टुकड़ों में चाहते थे काटना, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
(Photo Credits Twitter)

MP Shocker: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक गांव से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पिता की मृत्यु के बाद दो बेटों के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया. दोनों बेटे शव को अलग-अलग दाह संस्कार करने की जिद पर अड़े थे. जिसके बाद बड़ा बेटा पिता के शव को दो हिस्सों में बांटने जिद पर अड़ गया. लोगों के काफी समझाने के बाद भी जब दोनों भाई राजी नहीं हुए तो ग्रामीणों को पुलिस को बुलाना पड़ा. जिसके बाद मामला मृतक का अंतिम संस्कार हो सका.

जानें क्या है पूरा मामला

 

टीकमगढ़ जिले के ताल लिधोरा गांव में रहने वाले 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष का रविवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. पिता की मृत्यु के बाद उनके बड़े बेटे किशन सिंह और  छोटे बेटे दामोदर सिंह अंतिम संस्कार अलग-अलग करने की इच्छा रखते थे, क्योंकि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद के चलते दोनों पिता का अंतिम संस्कार अलग-अलग अलग करना चाहते थे. यह भी पढ़े: UP: गाजियाबाद में संपत्ति विवाद में रिश्तों का खून, छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या

दोनों बेटों में दामोदर ने पिता की थी देखरेख

दोनों बेटों में छोटे बेटे दामोदर, जिसने अपने बीमार पिता की देखभाल की थी. इसलिए  वह पिता के निधन के बाद अंतिम संस्कार वह करना चाहता था. अंतिम संस्कार के लिए वह तैयारी भी कर रहा था. इसी दौरान उसका बड़ा  भाई किशन अपने परिवार के साथ घर पहुंचा और उसने भी अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई. दामोदर ने मना किया, जिसके बाद किशन ने शव को दो हिस्सों में बांटकर अलग-अलग दाह संस्कार करने की बात कही.

पुलिस ने सुलझाया मामला

दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ने के बाद रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला नहीं सुलझा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को मनाने की कोशिश की और अंततः यह निर्णय लिया गया कि दामोदर परिवार की सहमति के अनुसार अंतिम संस्कार करेगा. पुलिस की निगरानी में किशन और उनके परिवार ने दाह संस्कार में भाग लिया.