UP: गाजियाबाद में संपत्ति विवाद में रिश्तों का खून, छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना विजयनगर (Vijay Nagar Police Station) इलाके के सुदामपुरी क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया हैं. यहां संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी हैं. घटना के बाद आस-पास के इलाकों में सनसनी फैली हैं. बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों में संपत्ति विवाद को लेकर शुक्रवार को झगड़ा हुआ. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसमें उसकी जान चली गई.

पुलिस के अनुसार सुदामपुरी में दोनों भाई रहते हैं. बड़े भाई का नाम मोहम्मद उस्मान और छोटा भाई अंजेब अली नाम है. दोनों के बीच संपत्ति को लेकर आपस में विवाद चल रहा था. संपत्ति को लेकर ही दोनों के बीच शुक्रवार को बात हो ही रही थी कि उनके बीच विवाद बढ़ गई. इसी बीच गुस्से में आकर बड़े भाई मोहम्मद उस्मान ने छोटे भाई अंजेब अली पर चालू से हमला कर दिया.  चश्पुमदीद लोगों के अनुसार इस बीच लोगों ने जरूर बीच बचाव किया. लेकिन बड़े भाई मोहम्मद उस्मान ने एक के बाद एक छोटे भाई पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. यह भी पढ़े: यूपी: 35 रुपये को लेकर दो भाइयों में हुई लाठी-डंडे की लड़ाई, बड़े भाई की हुई मौत

घटना के बाद इसकी जानकारी लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पहुंच अंजेब अली को अस्पताल लेकर पहुंची. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस उपाधीक्षक (नगर) महिपाल सिंह ने इस मामले की जानकारी देते बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार पीड़ित परिवार के शिकायत के बाद आरोपी फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.