नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने यहां ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित किया. पीएम ने भारत की उपलब्धियों के बारे में बताया. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है.जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.' Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की लैंडिंग के दौरान दक्षिण अफ्रीका से वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी, देश के लिए होगा ऐतिहासिक पल.
पीएम मोदी ने कहा, 'आने वाले वर्षों में भारत विश्व का ग्रोथ इंजन होगा. ये इसलिए है क्योंकि भारत ने आपदा और कठिन समय को आर्थिक सुधारों के अवसर में बदल दिया. पिछले कुछ वर्षों में हमने मिशन मोड में जो सुधार किए हैं उनसे भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लगातार बढ़ोतरी हुई है.'
भारत विश्व का ग्रोथ इंजन होगा
#WATCH | India will be the growth engine of the world. It's because India turned calamity and tough times into economic reforms. In the last few years, the ease of doing business in India has improved due to the work done in the mission mode...We have focused on public service… pic.twitter.com/nfLPGFLQoi
— ANI (@ANI) August 22, 2023
पीएम मोदी ने कहा, 'हमने सार्वजनिक सेवा वितरण और सुशासन पर ध्यान केंद्रित किया है. आज भारत में UPI का उपयोग सभी स्तरों पर किया जाता है ..आज दुनिया के सभी देशों में भारत सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन वाला देश है.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज स्ट्रीट वेंडरों से लेकर शॉपिंग मॉल तक यूपीआई का उपयोग किया जा रहा है...हम भारत को सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा,इलेक्ट्रिक वाहन और हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रहे हैं.'
BRICS सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत में जीएसटी और इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड लागू होने के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र निजी क्षेत्र के लिए खोले गए...प्रौद्योगिकी के उपयोग से भारत ने वित्तीय समावेशन में एक और बड़ी छलांग लगाई है.'