महावीर जयंती से एक दिन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 369.80 अंक की बढ़त के साथ हुए बंद
शेयर बाजार (Photo Credits: PTI)

मुंबई:  देश के प्रमुख शेयर बाजार महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के मौके पर बुधवार को बंद हैं. नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 18 अप्रैल को खुलेंगे. इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ था और सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock market) के लिए ऐतिहासिक रहा था.

मानसून के लगभग सामान्य रहने के अनुमान तथा तिमाही नतीजों के सीजन की शानदार शुरुआत से मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 369.80 अंक की छलांग के साथ 39,275.64 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.80 अंक की बढ़त के साथ 11,787.15 अंक के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: हरे निशान में खुले भारतीय शेयर बाजार, सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बीच अमेरिकन स्टॉक मार्किट में दिखी मजबूती

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.46 अंकों की तेजी के साथ 39,040.30 पर खुला और 369.80 अंकों या 0.95 फीसदी तेजी के साथ 39,275.64 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,364.34 के ऊपरी स्तर और 39,038.81 के निचले स्तर को छुआ.