Gujarat HC Bomb Threat: गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप के बीच सर्च ऑपरेशन जारी (Watch Video)

Gujarat HC Bomb Threat:  गुजरात हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं.पुलिस टीम, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर हाईकोर्ट परिसर की गहन तलाशी में जुट गईं.

 गुजरात हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी कोर्ट की बिल्डिंग और आसपास के क्षेत्र में जांच करते नजर आ रहे हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान या विस्फोटक नहीं मिला है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और पुलिस इस धमकी के पीछे की साजिश और ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है. Grand Hyatt Hotel Bomb Threat: मुंबई के ग्रैंड हयात होटल को मिली बम की धमकी, पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ दर्ज किया मामला

 गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

डिप्टी पुलिस कमिश्नर सफीन हसन ने भी मौके पर मौजूद है.  पुलिस की तरफ से बताया गया कि  धमकी भरा ईमेल मिलने के तुरंत बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. कोर्ट परिसर को कुछ समय के लिए पूरी तरह खाली करा लिया गया और सभी को बाहर निकाल दिया गया.