Bhopal School Bomb Threats: देश के कई शहरों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी रही ही. अब भोपाल में एक महीने में दूसरी बार 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, इसके साथ एक फॉरेंसिक लैब को भी उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने इस मामले में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. इस मामले में टीटी नगर और गांधीनगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर झूठी अफवाह फैलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मेल भेजनेवाले की तलाश शुरू कर दी गई है.
नेशनल फोरेंसिक लैब और पोदार वर्ल्ड स्कूल,सेंट मेरी स्कूल को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई मेल आया हुआ था. ये भी पढ़े:Indore Airport: इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 54 दिन में तीसरी बार मिला ऐसा ईमेल- VIDEO
बम स्क्वॉड और एफएसएल ने तलाशी अभियान किया शुरू
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई तथा बम स्क्वॉड और एफएसएल के जरिए तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी में कहीं पर कुछ भी नहीं मिला. कुछ दिन पहले पिपलानी स्थित स्कूल को तेलुगु भाषा में ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी.
पहले भी मिली थी धमकियां
सेंट मेरी स्कूल में सुबह साढ़े दस बजे मेल आया, जिसमें 2 बजकर 45 मिनट पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.सूचना पर जब डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस टीम पहुंची, तो कुछ भी नहीं मिला.टीटीनगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने इसकी जानकारी दी.सेंट मेरी स्कूल को मिले मेल में केंद्रीय विद्यालय को भी बम से उड़ाने की सूचना दी गई थी.इसी तरह का एक ई-मेल गांधीनगर थाना क्षेत्र के बड़वाई के पास पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में मिला. इसकी सूचना गांधीनगर थाने को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला. बता दें की पिपलानी के एक स्कूल को भी 21 दिन पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उसकी भाषा तेलुगु थी. पुलिस ने वहां भी इसी तरह से सर्चिंग अभियान चलाया था. लेकिन वह भी धमकी फेक निकली थी.










QuickLY