
Lucknow Shocker: लखनऊ के चिनहट स्थित सैफरॉन होटल में बैंगलोर से आए कारोबारी नीलेश भंडारी (44) की नग्न अवस्था में लाश मिली है. जानकारी के अनुसार, कारोबारी अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा जैन के साथ होटल में रुके थे. पुलिस के पहुंचते ही आकांक्षा फरार हो गई. मौके पर नीलेश की पत्नी डिंपल का आधार कार्ड भी मिला, जिसे उसने होटल में अपनी पहचान के लिए इस्तेमाल किया था. पुलिस ने बताया कि सोमवार देर शाम होटल के बाथरूम में नीलेश की लाश मिलने की सूचना मिली.
पुलिस जांच में पता चला कि नीलेश राजस्थान के जालौन के लेटा गांव के रहने वाले थे. वे बैंगलोर में एक व्यापारी के रूप में काम कर रहे थे.
नग्न अवस्था में मिला बेंगलुरु के कारोबारी का शव
UP की राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित होटल सैफरोन के बाथरूम मे बैंगलोर से आए कारोबारी नीलेश भंडारी (44) की न्यूड डेड बॉडी मिली है। वे यहाँ अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा संग नाईट स्टे कर रहे थे।मौक़े से डिम्पल नाम का आधार कार्ड मिला जो की नीलेश की वाइफ का है। निलेश ने आकांक्षा को अपनी… pic.twitter.com/LnYZXqVpJH
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) January 21, 2025
जांच में जुटी पुलिस
थाना चिनहट क्षेत्रान्तर्गत होटल में मिले शव के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा दी गयी बाइट- @Uppolice pic.twitter.com/DamwXpTO5X
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) January 21, 2025
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले और न ही कमरे में किसी संघर्ष का सबूत मिला. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके. घटना के समय नीलेश के साथ उनकी प्रेमिका आकांक्षा जैन भी मौजूद थी. पुलिस के होटल पहुंचते ही आकांक्षा अपना हैंडबैग और डायरी लेकर वहां से फरार हो गई. पुलिस अब आकांक्षा की तलाश कर रही है और होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पत्नी का आधार कार्ड बना राज
मौके पर नीलेश की पत्नी डिंपल का आधार कार्ड मिला। पुलिस की जांच में पता चला कि नीलेश ने आकांक्षा को अपनी पत्नी बताकर होटल में चेक-इन किया था।
क्या है मौत की वजह?
पुलिस अधिकारी मौत को हादसा या हत्या मानकर जांच कर रहे हैं. होटल स्टाफ और अन्य गवाहों से पूछताछ की जा रही है. मोबाइल डंप डेटा और सीसीटीवी की मदद से आकांक्षा का पता लगाने की कोशिश जारी है. नीलेश के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. वे राजस्थान से लखनऊ पहुंच रहे हैं. उनकी मौजूदगी में आगे की जांच और खुलासे की उम्मीद है.
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.