Mumbai BMW Hit-And-Run Case: मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बीएमडब्लू हिट एंड रन केस में फरार चल रहा मुख्य आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार
(Photo Credits Twitter)

Mumbai BMW Hit-And-Run Case: मुंबई के वर्ली में बीएमडब्लू हिट एंड रन केस में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. घटना के बाद से फरार चल रहा मुख्य आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिहिर शाह की गिरफ्तारी मुंबई से सटे विरार से हुई है. मिहिर शाह  शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है. उसने रविवार 7 जुलाई को अपनी तेज रफ़्तार बीएमडब्लू से एक महिला को रौंदने के बाद से घटना से फारर हो गया था. जिसे गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस हादसे के बाद से ही उसकी तलाश में थी.

इससे पहले पुलिस ने उसके पिता राजेश शाह को गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके पिता ने कोर्ट में जमानत को लेकर याचिका दायर की. जिस याचिका को मुंबई की एक निचली अदालत ने स्वीकार कारते हुए उसे 15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. यह भी पढ़े: Worli Hit & Run Case: मुंबई में शिवसेना नेता की BMW ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला की मौत; सीएम शिंदे ने कहा- कानून सबके लिए बराबर, सख्ती से होगी कार्रवाई- VIDEO

आरोपी  मिहिर शाह  गिरफ्तार:

वहीं मिहिर शाह की गिरफ्तारी से पहले घटना में जान गवानें वाली महिला के पति ने आरोप लगाया कि, यदि कोई होता तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता. लेकिन नेता का बेटा होने की वजह से पुलिस  को फरार आरोपी नहीं मिल रहा है.  महिला के पति ने कहा कि 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चूका है. अब गिरफ्तारी से भी क्या मतलब. अब जांच भी की जाएगी तो जांच में कुछ नहीं आएगा. क्योंकि समय 24 घंटे से ज्यादा बीत चूका है. बताना चाहेंगे कि मिहिर शाह के पिता राजेश शिवसेना का नेता है.