
Worli Hit & Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे उस पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. वर्ली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान कावेरी नखवा (45) के तौर पर की गयी है. वह एनी बेसेंट रोड पर अपने पति प्रदीप के साथ दुपहिया वाहन से जा रही थीं. तभी बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया.
पुलिस ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर के बाद कावेरी नखवा सड़क पर गिर गयीं. आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी. उन्हें सरकारी नायर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Pune Tragedy: पुणे में पिकनिक मनाने गए चार बच्चों समेत पांच डूबे
मुंबई में शिवसेना नेता की BMW ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला की मौत
#WATCH | Worli police recovered and confiscated the BMW car from the Bandra area of Mumbai. The police have registered a case against two people who were present in the car.
Worli police have detained Rajendra Singh Bidawat who was present inside the car and the father of the… https://t.co/8G1VVeL7tS pic.twitter.com/J8cET77LQE
— ANI (@ANI) July 7, 2024
मुंबई में हिट एंड रन केस
In an another hit-and-run case, a speeding #BMW driven allegedly by #MihirShah, son of #ShivSena leader #RajeshShah, hit a couple on a bike in #Mumbai's #Worli, killing a 45-year-old woman.
Read more https://t.co/pLXAaChqJ6 pic.twitter.com/RJt6LLKrbD
— The Times Of India (@timesofindia) July 7, 2024
वर्ली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कावेरी और उनके पति मछुआरा समुदाय से हैं और वे कोलाबा में ससून डॉक से अपने घर जा रहे थे. कार चालक राजेश शाह और उसमें सवार राजश्री राजेंद्रसिंह बिदावत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें हिरासत में लिया गया है. इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है. यह पूछने पर कि क्या इस दुर्घटना में शामिल व्यक्ति शिवसेना के एक नेता का बेटा है, इस पर सीएम शिंदे ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और सरकार हर मामले को एक ही नजरिए से देखती है. इस दुर्घटना के लिए कोई अलग नियम नहीं होगा. सब कुछ कानून के अनुसार किया जाएगा. पुलिस किसी को नहीं बचाएगी.
बता दें, यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब दो महीने से भी कम समय पहले 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में पोर्श कार दुर्घटना हुई थी, जिसमें कथित तौर पर शराब के नशे में गाड़ी चला रहे नाबालिग ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. इस एक्सीडेंट में दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गयी थी.