BMC Election Results 2026: भारत की सबसे अमीर नगर निकाय, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव परिणामों के रुझानों ने मुंबई (Mumbai) की राजनीति में बड़े सत्ता परिवर्तन के संकेत दे दिए हैं. शुक्रवार, 16 जनवरी को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना (महायुति) (BJP-Shiv Sena Alliance) ने शुरुआती दौर से ही अपना दबदबा बनाए रखा है. 227 वार्डों वाली इस महानगरपालिका (Municipal Corporations) में बहुमत के लिए 114 सीटों की आवश्यकता है, और ताजा रुझानों के अनुसार महायुति गठबंधन इस आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गया है.
9 साल के लंबे इंतजार के बाद हुए इन चुनावों में बीजेपी मुंबई में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है, जो शिवसेना (UBT) के दशकों पुराने गढ़ में सेंध लगाने में सफल रही है. यह भी पढ़ें: BMC Election Result 2026: बीएमसी पर BJP-शिंदे गठबंधन का कब्जा, उद्धव ठाकरे का 25 साल का वर्चस्व खत्म, जानें महायुति की जीत के प्रमुख कारण
ठाकरे भाइयों की 'मराठी कार्ड' रणनीति हुई विफल?
इस चुनाव में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने हाथ मिलाकर 'मराठी मानुष' के नाम पर एकजुट होने की अपील की थी। हालांकि, रुझानों से पता चलता है कि बीजेपी ने उपनगरों और मध्यमवर्गीय मराठी क्षेत्रों में गहरी पैठ बना ली है.
- बड़ा झटका: राज ठाकरे की मनसे (MNS) और उद्धव की शिवसेना (UBT) का गठबंधन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है.
- सांत्वना जीत: हालांकि, कुछ वार्डों में ठाकरे गुट ने जीत दर्ज की है. वार्ड 208 से रामाकांत रहाटे ने शिंदे गुट के प्रतिद्वंद्वी को करीब 4,000 वोटों से हराकर अपनी सीट सुरक्षित रखी है. वहीं, किशोरी पेडणेकर ने वार्ड 199 से जीत हासिल कर अपनी साख बचाई है.
मुंबई का अगला मेयर कौन?
बीजेपी और शिंदे गुट की जीत ने अब इस सवाल को हवा दे दी है कि मुंबई का अगला मेयर कौन होगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सत्ता में आने पर मुंबई को एक 'मराठी मेयर' मिलेगा. बीजेपी की तेजस्वी घोसाळकर (वार्ड 2) ने अपनी सीट पर 10,000 से अधिक वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जिसके बाद उन्हें मेयर पद की दौड़ में प्रमुख दावेदार माना जा रहा है.
प्रमुख विजेता और वार्ड-वार स्थिति
BMC की लिस्ट के मुताबिक, मुख्य विजेताओं की लिस्ट (वार्ड के हिसाब से) में वार्ड 1 रेखा यादव (शिवसेना), वार्ड 2 तेजस्वी घोसालकर (BJP), वार्ड 3 प्रकाश दारकेकर (BJP), वार्ड 4 मंगेश पंगारे (शिवसेना), वार्ड 9 शिवानंद शेट्टी (BJP), वार्ड 20 दीपक तावड़े (BJP), वार्ड 22 हिमांशु पारेख (BJP), वार्ड 37 योगिता कदम (शिवसेना UBT), वार्ड 51 वर्षा तेंबवलकर (शिवसेना), वार्ड 104 प्रकाश गंगाधरे (BJP), वार्ड 123 सुनील मोरे (शिवसेना UBT), वार्ड नंबर 134 मेहजबीन खान (MIM), वार्ड 165 अशरफ आजमी (कांग्रेस), वार्ड 182 मिलिंद वैद्य (शिवसेना UBT), वार्ड 209 यामिनी जाधव (शिवसेना) और वार्ड 214 अजय पाटिल (BJP) शामिल हैं. यह भी पढ़ें: BMC Election Result 2026: उद्धव ठाकरे को भाई राज का साथ भी नहीं आया काम, बीएमसी चुनाव में करारी हार
अन्य दलों की स्थिति
जहाँ महायुति जीत की ओर बढ़ रही है, वहीं AIMIM ने वार्ड 134 और 145 में जीत दर्ज कर मुस्लिम बहुल इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. कांग्रेस ने धारावी और कुर्ला जैसे अपने पारंपरिक पॉकेट्स में पकड़ बनाए रखी है, लेकिन शहर के बाकी हिस्सों में वह हाशिए पर नजर आ रही है.
बीएमसी के पास 74,400 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक बजट है, और इस पर कब्जा जमाना बीजेपी-शिंदे गठबंधन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. अंतिम परिणामों की घोषणा देर शाम तक होने की उम्मीद है, जिससे यह साफ हो जाएगा कि क्या 'ठाकरे ब्रांड' इस चुनावी तूफान का सामना कर पाया या मुंबई में भगवा राजनीति का नया अध्याय शुरू हो चुका है.











QuickLY