Blasts at Chemical Factory in Thane: ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, एक कर्मचारी की मौत- चार घायल
Blasts at Chemical Factory in Thane

ठाणे, 18 जनवरी: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बदलापुर MIDC केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को धमाका हुआ. रसायन बनाने वाली एक कंपनी के कारखाने में धमाके के बाद आग भी लगी. केमिकल फैक्ट्री में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायल श्रमिकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग 4.30 बजे एक औद्योगिक क्षेत्र में हुई.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनावणे के मुताबिक, रसायनों से भरे कुछ ड्रम फटने के बाद बाहर खड़े टेम्पो और वाहनों पर रसायन फैलने लगा. केमिकल के संपर्क में आए इन वाहनों में आग लगने के कारण हादसा विकराल हो गया.

भागवत सोनावणे ने बताया, फैक्ट्री खारवई महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र में स्थित है. इस यूनिट में सिलसिलेवार विस्फोट हुए जिससे आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सोनावणे ने बताया कि अंबरनाथ, बदलापुर और उल्हासनगर से दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि मृत कर्मचारी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और विस्फोटों का कारण भी अभी पता नहीं चल पाया है.