BJP's Karnataka Master Plan: कांग्रेस के आत्मविश्वास के बीच बीजेपी बना रही है कमाल की रणनीति, CM Yogi समेत ये दिग्गज मैदान में उतरकर बदल सकते हैं माहौल
(Photo Credit : Twitter)

बेंगलुरु, 26 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण बुधवार को कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए उत्तर और दक्षिण कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर ये सभी नेता पहुंचेंगे. यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: अमित शाह ने मुसलमानों का चार प्रतिशत आरक्षण खत्म करने के कर्नाटक सरकार के फैसले का किया बचाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से मैसूरु पहुंचेंगे और मांड्या में रोड शो और चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे। वह दोपहर तक उत्तरी कर्नाटक के विजयपुरा जिले में पहुंचेंगे और बसवना बागवाड़ी में चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले बसवेश्वर मंदिर जाएंगे. योगी लखनऊ लौटने से पहले इंडी टाउन पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह वोक्कालिगा और लिंगायत दोनों क्षेत्रों में पहुंचेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेलगावी और बागलकोट जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके अलावा, वह कागवाड़ा, बैलहोंगल और बागलकोट जिलों में जनसभाओं में भी भाग लेंगे. कलबुर्गी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। वह भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगी और संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

सीतारमण अलंद में एक संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी. बाद में शाम को वह कलबुर्गी शहर में घर-घर जाकर प्रचार करेंगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेलगावी जिले के हुक्केरी में एक जनसभा में हिस्सा लेंगे. वह गोकक और रामदुर्ग में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विजयपुरा में सिद्धेश्वर आश्रम जाएंगे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वह बाबलेश्वर शहर में चुनाव प्रचार करेंगे.