Delhi: बीजेपी का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा- कोरोना के संकटकाल में सरकार ने खड़े किये हाथ
बीजेपी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 18 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना के संकट काल में केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर फेल होने का आरोप लगाया है. पार्टी की दिल्ली इकाई ने कहा है कि संकट काल में केजरीवाल सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिये कभी भी पर्याप्त अस्पताल बेड, आक्सीजन या रेमडीसिवर का स्टाक एकत्र करने पर ध्यान नहीं दिया. दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कहा था कि दिल्ली में 25,500 नए कोरोना केस आए है.

पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है. दिल्ली में बेड्स तेजी से खत्म होते जा रहे हैं. आईसीयू बेड्स की कमी होती जा रही है ,केवल 100 आईसीयू बेड ही बचे हैं. ऑक्सीजन की कमी हो रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद भाजपा की दिल्ली इकाई ने निशाना साधा है. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 6 मरीजों की मौत

दिल्ली ईकाई ने अपने एक बयान में कहा, "दिल्ली में हालात खराब हो रहे हैं पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने फिर एक बार अपने हाथ खड़े कर दिए और जनता से मुंह मोड़ लिया. मुख्यमंत्री को जनता से ज्यादा विज्ञापनों में बने रहना प्यारा है. अगर विज्ञापनों की जगह दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में ध्यान लगाया होता तो आज हालात बेहतर होते, सीएम साहब."