भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वेबसाइट (http://www.bjp.org/) हैक कर ली गई है. बीजेपी की साइट पर क्लिक करने के बाद एक एरर का मेसेज दिख रहा है और साइट खुल नहीं रही है. खबर है कि पहले वेबसाइट हैक हुई उसके बाद वेबसाइट ऑफलाइन हो गई. अब साइट खुल नहीं रही है. वेबसाइट को लेकर अभी तक बीजेपी की ओर से लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर पार्टी की वेबसाइट हैक की काफी चर्चाएं चल रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीन शॉट्स भी हैं जिनमें वेबसाइट पर अभद्र भाषा के शब्द दिख रहे हैं.
माना जा रहा है कि वेबसाइट सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट के आस-पास हैक हुई. इस दौरान वेबसाइट पर कुछ अभद्र शब्द दिखे जिसके बाद वेबसाइट बंद हो गई और इसमें एरर मैसेज दिखने लगा. काफी देर तक साइट पर एरर मैसेज ही दिखता रहा. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब साइबर अटैक, कई भारतीय वेबसाइट हैक
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब बीजेपी की वेबसाइट को खोला गया तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आ रहा था. इसी के साथ वेबसाइट पर कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था.