पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब साइबर अटैक, कई भारतीय वेबसाइट हैक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है. एक ओर सीमा पर सुरक्षाबल जहां आतंकियों का खात्मा करने की ठान चुके हैं, वहीं इस बीच दोनों देशों में सायबर अटैक भी शुरू हो गया है. सोमवार को जहां खबर आई थी कि भारतीय हैकर्स ने कई पाकिस्तानी वेबसाइट्स को हैक किया है. वहीं अब ताजा खबर आई है कि पाकिस्तान की ओर से भारत पर साइबर अटैक हो गया है. पाकिस्तान के एक हैकर ने भारत की कई वेबसाइट हैक कर डाली हैं.

बीजेपी नागपुर दफ्तर और गुजरात की सरकारी वेबसाइट भी हैक कर ली गई है. बीजेपी नेता आईके जडेजा का ब्लॉग भी हैक हो गया है. इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान की 200 वेबसाइट्स को हैक कर लिया गया था. उन्होंने लिखा था कि ‘हम 14/02/2019 को नहीं भूल सकते हैं. इसे पुलवामा हमले में मारे गए जवानों को समर्पित किया गया था. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर बीकानेर से बाहर जाने का दिया आदेश

बता दें कि पाकिस्तान विदेश मंत्रालय (Pakistan Foreign Ministry) की वेबसाइट शनिवार को कथित तौर पर हैक हो गई थी. पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल (Mohammad Faisal) ने बताया कि कई देशों के यूजर्स ने साइट न खुलने की शिकायत की. पाकिस्तान ने इसका सीधा आरोप भारतीय हैकर्स पर लगाया. हालांकि पाकिस्तानियों ने इनमें से कुछ वेबसाइट को ठीक कर लिया गया है, लेकिन इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जो अब तक काम नहीं कर रही हैं.