Saif Ali Khan Controversy: सैफ अली खान ने हाल ही में फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को लेकर दिए हुए अपने एक इंटरव्यू से नया विवाद खड़ा कर दिया है. सैफ ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अंग्रेजों के आने के पहले भारत का अपना कोई कॉन्सेप्ट नहीं था. उनके इस बयान को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ लोग भड़क उठे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सैफ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल (Troll)m किया जा रहा है. मामला इतना गर्मा गया है कि अब उनके बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को भी इसमें घसीटा गया.
इस विवाद में अब बीजेपी (BJP) की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) भी कूद पड़ी है. उन्होंने सैफ को ट्रोल करते हुए अपने बेटे का नाम 'तैमूर' रखने पर तंज कसा है. मीनाक्षी लेखी ने ट्विटर पर लिखा, "यहां तक की तुर्क लोग भी तैमूर को क्रूर मानते थे लेकिन कुछ लोग अपने बच्चे का नाम तैमूर रखना पसंद करते हैं."
Even Turks find Taimur a brute ! But some people choose to name their children Taimur . https://t.co/T9xX5qihAw
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) January 19, 2020
मीनाक्षी लेखीमिनाक्षी के इस बयान को पढ़ने के बाद उन्हें ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, "बूढ़ी हो गयी हो। बच्चों को तो अपनी नफरत से दूर रखो ।"
बूढ़ी हो गयी हो।
बच्चों को तो अपनी नफरत से दूर रखो ।
— Azad (@InquilabAzad) January 20, 2020
इसके जवाब में मीनाक्षी ने लिखा, "सही कहा मैं बूढ़ी हो गई हूँ इसलिए समझ रखती हूँ की माँ बाप जब बच्चों का नाम रखते हैं तो किसी अच्छे आदमी या सोच के पीछे ही नाम रखा जाता है , नहीं तो तुम्हारे माता पिता या तुम ख़ुद अपना नाम आज़ाद की बजाए बेवकूफ़ ग़ुलाम भी रख सकते थे ।"
सही कहा मैं बूढ़ी हो गई हूँ इसलिए समझ रखती हूँ की माँ बाप जब बच्चों का नाम रखते हैं तो किसी अच्छे आदमी या सोच के पीछे ही नाम रखा जाता है , नहीं तो तुम्हारे माता पिता या तुम ख़ुद अपना नाम आज़ाद की बजाए बेवकूफ़ ग़ुलाम भी रख सकते थे । https://t.co/HBAPYfgeQ3
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) January 20, 2020
आपको बता दें कि अपने इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि फिल्में बनाते समय एक सिनेमेटिक लिबर्टी होती है लेकिन कई बार फिल्मों की कहानी में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है जो कि गलत है. आगे सैफ ने कहा, "जब मुझे ये रोल (फिल्म तानाजी में उदयभान सिंह राठोड़ का किरदार) ऑफर किया गया तो मैं खुश था क्योंकि मुझे ये मजेदार लगा. लेकिन अगर लोग कहें कि ये इतिहास है तो मैं ये नहीं मानता."