नई दिल्ली, 17 जनवरी : भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने बेरोजगारी और देश में बढ़ रही असमानता को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी बार-बार एक ही विषय को उठाते रहते हैं लेकिन वो आंकड़ों को भूल जाते हैं कि 22 करोड़ लोगों के खाते में सीधा पैसा जा रहा है. सुधा यादव ने कहा कि जब जीरो बैलेंस खाते खोले जा रहे थे तब भी उन्होंने इसका विरोध किया था लेकिन महामारी के समय इससे लोगों की मदद करने में आसानी हुई. उन्होंने दावा किया कि भारत सरकार वास्तव में गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है.
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन गरीब कल्याण को लेकर पेश किए गए वक्तव्य की जानकारी देते हुए भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने बताया कि बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यकारिणी की बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर 'गरीब कल्याण' से जुड़ा वक्तव्य पेश किया. यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यकारिणी ने नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया: शाह
यादव ने मोदी सरकार और भाजपा एवं एनडीए की राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आठ वर्ष पहले जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब कहा था कि उनकी सरकार शोषितों, वंचितों और गरीबों को समर्पित रहेगी. आठ वर्षों बाद शोषितों, वंचितों और गरीबों को आगे बढ़ाने का काम भाजपा सरकार ने किया है.