#MeToo: एमजे अकबर के बाद बीजेपी के संजय कुमार की पार्टी से छुट्टी, महिला कार्यकर्ता ने लगाया यौन शोषण का आरोप
बीजेपी नेता संजय कुमार (Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली: देश में #MeToo मूवमेंट के बाद से कई दिग्गजों पर गाज गिरी है. इस मूवमेंट से नेता भी अछूते नहीं रहे. मीटू मूवमेंट में नाम आने पर एमजे अकबर के बाद अब बीजेपी के एक दूसरे नेता संजय कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. संजय कुमार उत्तराखंड बीजेपी के महामंत्री थे. संजय पर पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. मामले को लेकर पार्टी में कई बार मंथन हुआ, जिसके बाद लगातार हो रहे विरोध के चलते संजय सिंह को शनिवार सुबह दिल्ली हाई कमान ने उन्हें पद से हटा दिया.

उत्तराखंड में बीजेपी के महासचिव संजय कुमार के खिलाफ पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता ने उन पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर मामले में कार्रवाई न करने को लेकर हमलावर था. पार्टी की छवि को खराब होते देख उन्हें महासचिव पद से हटाने का फैसला लिया गया है.

संजय सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि संजय ने उनके साथ यौन शोषण और अनुचित व्यवहार का किया. महिला का यह भी आरोप है कि इस घटना को लेकर पिछले कुछ महीनों से वह पार्टी के छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के नेताओं से गुहार लगा चुकी है, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी. पार्टी के अन्य नेता आरोपी नेता को बचाने में लगे हुए थे. हालांकि पीड़िता ने थाने में अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. यह भी पढ़ें-शर्मनाक! यूपी के प्राइवेट हॉस्पिटल के ICU में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, मुंह पर लगा था ऑक्सिजन मास्क