नई दिल्ली, 20 अप्रैल : भाजपा ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत शनिवार को एक नया वीडियो जारी कर दावा किया है कि भारत के दुश्मन नहीं चाहते हैं कि मोदी वापस आएं लेकिन भारत की जनता ने अबकी बार 400 पार का मन बना लिया है.
भाजपा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प पर 9 मिनट 18 सेकंड का एक वीडियो जारी कर कहा, "भारत के दुश्मन नहीं चाहते, मोदी वापस आएं. पर भारत की जनता ने मन बना लिया है, अबकी बार 400 पार. देखिए, पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प पर ये खास वीडियो." यह भी पढ़ें : 2026 में होगा कमाल! सिर्फ 7 मिनट में दिल्ली से पहुंच जाएंगे गुरुग्राम, एयर टैक्सी से आसमान में होगा सफर
भाजपा द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारत के हजारों वर्षों के इतिहास का जिक्र करते हुए यह कहा गया है कि जब-जब विदेशी ताकतों ने भारत की सभ्यता को नष्ट करने का प्रयास किया, भारत को लूटा, तब-तब देश के कोने-कोने से कई महापुरुषों ने उठकर देश की रक्षा की. भारत के बेटे-बेटियों ने भारत की संस्कृति और सभ्यताओं को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी. वीडियो में नरेंद्र मोदी को भारत का सच्चा पुत्र बताते हुए कहा गया है कि उन्होंने पूरे भारत को फिर से एकजुट करने की नींव रखी.
नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर सामाजिक जीवन में आने और भारत के प्रति उनके देशप्रेम का जिक्र करते हुए कहा गया है कि वर्ष 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने बुराईयों का अंत किया, हाथ में झाड़ू लेकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया, गरीबी कम करने के लिए काम किया, गरीबों को पक्के मकान, बिजली, हर घर नल से जल दिया. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए मेक इन इंडिया अभियान चलाया, भारत को डिजिटल बनाया और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को न केवल मजबूत बनाया बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक कर ईंट का जवाब पत्थर से देने का भी संदेश दिया.
वीडियो में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर पीएम मोदी ने दुनिया को बता दिया कि भारत बात भी करना जानता है और जरूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में घुसकर मारना भी जानता है. उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर अपना पुराना वादा पूरा किया और देश को एकजुट करने का काम किया.
वीडियो में सभ्यता के पुनर्जागरण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कामों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि उनकी सरकार के अथक प्रयासों के कारण ही 500 साल पुराना सपना पूरा हुआ और अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सका.
देश की अर्थव्यवस्था, मैन्युफैक्चरिंग और आधारभूत सरंचना सहित हर क्षेत्र में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि उनके पास भविष्य के लिए भी स्पष्ट विजन है. वह 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं.
भाजपा द्वारा जारी वीडियो में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में विपक्ष द्वारा देश में की गई सारी गंदगी साफ कर अपने दूसरे कार्यकाल में एक गहरी नींद में सोई सभ्यता को पुनर्जीवित करने का काम किया और अब मोदी भारत को दुनिया में नंबर वन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. मोदी विकसित भारत बनाना चाहते हैं और सिर्फ मोदी ही भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता दिलवा सकते हैं. मोदी नए और विकसित भारत के निर्माता हैं, वह पहले से ज्यादा मजबूत होकर वापस आएंगे और भारत को सर्वोत्तम सभ्यता बनाएंगे.