बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार, पाकिस्तान में पीएम मोदी विरोधी एड कैंपेन चलाने का आरोप 
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: साल 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में घमासान छिड़ चुका है और इस चुनावी जंग को जीतने के लिए दोनों पार्टियां एडी चोटी का जोर लगा रही हैं.  एक ओर जहां आजादी के बाद ज्यादा वक्त तक सत्ता में काबिज रहने वाली कांग्रेस पार्टी आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को जीतन के लिए हर हथकंडे को आजमा रही है, तो वहीं बीजेपी कांग्रेस के हर मंसूबे को नाकाम करने में जुटी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाने वाला एक पोस्ट शेयर किया, जिसके फौरन बाद पीएम मोदी विराधी इस पोस्ट को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया.

बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस के इस मोदी विरोधी पोस्ट को पाकिस्तान में भी स्पांसर्ड किया गया है.  इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि कांग्रेस हिंदुओं की छवि को खराब करना चाहती है और हिंदुओं की छवि को हमेशा से खराब तरीके से पेश करने की कोशिश होती रही है.

बता दें कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में यह बयान दिया था कि हिंदुओं के दिल में मुसलमानों के प्रति वैमनस्य की भावना जगाई जाती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अब हिंदू भाई प्रचार के लिए नहीं बुलाते, क्योंकि पिछले कुछ समय से देश का माहौल बदला है और  लोगों में डर है. ऐसे में मतदाताओं पर कितना असर पड़ेगा. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट सोशल मीडिया पर हुई वायरल, पार्टी में मची हलचल

उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि  गुलाम नबी आजाद क्या आप पाकिस्तान जाकर कैंपेनिंग करना चाहते हैं,  इसलिए आपको हिंदू अच्छे नहीं लगते? क्या इसलिए पाकिस्तान में कांग्रेस फेसबुक विज्ञापन देती है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट पब्लिश की है. जिसका विषय है मोदी हटाओ, देश बचाओ. इस पोस्ट पर बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की ओर से पाकिस्तान के लिए भी यह फेसबुक पोस्ट स्पांसर्ड की गई है.