पीएम मोदी के मुरीद हुए बिल गेट्स, चिट्ठी लिखकर कोरोना के खिलाफ लिए एक्शन की तारीफ की
पीएम मोदी और बिल गेट्स (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक और समाजसेवी बिल गेट्स (Bill Gates) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तारीफ की है. बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि कोरोना संकट में आपके नेतृत्व में आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) जैसे कदम ने भारत में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की दर को घटाया.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि क्वारंटाइन, आइसोलेशन के लिए हॉट स्पॉट की पहचान करने के मकसद से कोरोना टेस्ट को बढ़ाया और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाए गए. लॉकडाउन: पीएम मोदी 27 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे बात

बिल गेट्स ने पत्र में लिखा “मुझे खुशी है कि आपकी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग कर रही है. इसके तहत कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क ट्रेसिंग और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु डिजिटल ऐप लॉन्च किया है.” ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के भारत के प्रयासों की सराहना की

उल्लेखनीय है कि भारत में बुधवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 20,471 हो गई है. इसमें 15,859 सक्रिय मामले शामिल है. जबकि 3,959 कोविड-19 से मुक्त हो गए है. जबकि 652 मौतें हो चुकी है. देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों में 1,486 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और 49 मरीजों की मौत हुई है.