
बिलासपुर,छत्तीसगढ़: देश के कई हिस्सों में गर्मी काफी ज्यादा बढ़ गई है. कई राज्यों में लोडशेडिंग की समस्याओं का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. तो वही बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आने लगी है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आपको भी गुस्सा आएगा. दरअसल बिलासपुर के एक परिसर में बिजली गुल हो गई थी. जब लोग ऑफिस में कॉल करने लगे और कुछ लोग जब ऑफिस पहुंचे तो यहां का नजारा देखकर हैरान रह गए.यहां के कर्मचारी कूलर के सामने बेफिक्र होकर खर्राटे मारते हुए दिखाई दिए. यह नजारा बिलासपुर के राजकिशोर नगर विद्युत कार्यालय का है.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद आमजन में नाराजगी है और विभागीय कार्रवाई की मांग उठ रही है.ये भी पढ़े:VIDEO: क्लास में बच्चे खुद से पढ़ रहे है और टीचर आराम से कुर्सी पर सोती नजर आई, बिलासपुर जिले का वीडियो आया सामने
काम के समय सोते दिखे इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस में कर्मचारी
बिजली ऑफिस में कर्मचारी आराम से सो रहे हैं, इधर आम जनता बिजली गुल से परेशान है.
जब शिकायतकर्ता पहुंचा बिजली ऑफिस तो फोन की घंटी बजती रही, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया, क्योंकि कर्मचारी सोते रहे...
बिलासपुर के राजकिशोर नगर का मामला#bijlivibhag #bilaspur pic.twitter.com/XheMbQgijn
— Nishant voice (@NishantTiwari_) May 21, 2025
बिजली गायब, फोन बजता रहा, कर्मचारी सोते रहे
घटना बीती रात की है, जब राजकिशोर नगर क्षेत्र में अचानक बिजली गुल हो गई. परेशान उपभोक्ताओं ने बार-बार बिजली विभाग के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के लिए कॉल किया, लेकिन घंटों फोन उठाया ही नहीं गया.परेशान होकर कुछ लोग रात में ही कार्यालय पहुंच गए ,और जो दृश्य उन्होंने वहां देखा, वह चौंकाने वाला था.ऑफिस में कर्मचारी न सिर्फ सो रहे थे, बल्कि कूलर की ठंडी हवा में आराम से खर्राटे मार रहे थे, जबकि पास में फोन लगातार बज रहा था. यह देख लोगों ने कर्मचारियों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @NishantTiwari_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
सवालों के घेरे में कर्मचारी
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कर्मचारी पूरी तरह बेफिक्र होकर सोए हुए हैं, और उनके बगल में बजती फोन की घंटी उन्हें जगाने में असफल रही. लोगों का गुस्सा इस बात पर भी है कि जब पूरा मोहल्ला बिजली कटौती से जूझ रहा था, तब जिम्मेदार कर्मचारी ड्यूटी के समय गहरी नींद में सो रहे थे.
जनता में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों में भारी नाराजगी है. लोग सवाल कर रहे हैं कि जब आपात स्थितियों में मदद करने वाला विभाग खुद "स्लीप मोड" में हो, तो शिकायतें लेकर लोग कहां जाएं?अब आमजन यह उम्मीद कर रहे हैं कि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस लापरवाही पर सख्त कदम उठाएं और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने.
सिस्टम की खुली पोल
बिजली जैसी मूलभूत सेवा से जुड़ा विभाग जब जनता की परेशानी पर आंखें मूंद ले, तो यह केवल लापरवाही नहीं, विश्वासघात जैसा है. वायरल वीडियो ने न केवल सिस्टम की पोल खोली है, बल्कि यह भी दिखाया है कि जवाबदेही तय करना अब जरूरी हो गया है. प्रशासन अगर अब भी नहीं जागा, तो जनता का भरोसा पूरी तरह टूट जाएगा.