सिद्दिपेट, तेलंगाना: पेट्रोल पंप पर बाइक में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है. ऐसा ही एक वीडियो तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले के हुस्नाबाद से सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. एक युवक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचा था, अचानक से उसकी बाइक की टंकी में आग लग जाती है. इसके बाद पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच जाता है. युवक आग को बुझाने की कोशिश करता है. लेकिन जो कर्मचारी पेट्रोल भर रहा होता है, वह काफी डर जाता है और किसी भी तरह से कोई बचाव की कोशिश नहीं करता. इस दौरान एक दूसरा कर्मचारी दौड़कर पानी लेकर आता है और पेट्रोल पंप के पाइप पर डालता है. जिसके कारण आग बुझ जाती है. घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Bavazir_network नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nagpur Petrol Pump Fire Old Video: युवक पेट्रोल पंप पर भराने गया था तेल, मोबाइल फोन की घंटी बजते ही बाइक में लग गई आग, बड़ा हादसा होने से टला!
पेट्रोल भरवाते समय टंकी में लगी आग
Major Accident Averted at Petrol Bunk in #Siddipet’s #Husnabad Town
A major tragedy was narrowly avoided in Siddipet district when a fire broke out at a petrol bunk in Husnabad town.
The incident occurred while petrol was being filled in a two-wheeler. Suddenly, flames erupted… pic.twitter.com/MZ4TSI6a1b
— BNN Channel (@Bavazir_network) July 18, 2025
पेट्रोल भरते समय भड़की लपटें
घटना के समय एक व्यक्ति अपनी बाइक में ईंधन भरवा रहा था. जैसे ही पाइप से पेट्रोल डालना शुरू हुआ, अचानक पाइप से आग की लपटें निकलने लगीं, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई.आग लगते ही बाइक सवार ने बिना देर किए पेट्रोल नोजल को नीचे गिरा दिया, जिससे आग बाइक या व्यक्ति तक नहीं पहुंची. यह उसकी तत्परता थी जिसने हादसे को और बढ़ने से रोक दिया.
कर्मचारियों ने बुझाई आग
घटना के तुरंत बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया. यदि कुछ और सेकंड की देरी होती, तो आग विकराल रूप ले सकती थी. समय रहते आग बुझने की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.













QuickLY