बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में एक आदमखोर तेंदुए ने स्कुल के बाहर खेल रहे बच्चे को अपना शिकार बना लिया. इस घटना के बाद से पूरे गांव के लोगों के सर पर खून सवार हो गया और लोगों ने घेराबंदी कर तेंदुए की लाठियों से पीटकर और गोली मारकर हत्या कर दी. इस तेंदुए ने कई दिनों से आस पास के इलाकों में आतंक मचा रखा था. वो लगातार कई लोगों पर अटैक कर अपना शिकार बना चुका था.
ख़बरों के अनुसार सोमवार दोपहर के लंच के बाद बच्चे स्कुल के बाहर खेल रहे थे. तभी खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने एक 13 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. तेंदुआ बच्चे को दबोचकर खेत में ले गया. बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग इकठ्ठा हो गए और हथियार लेकर ग्रामीण तेंदुए को मारने के लिए खेत में घुस गए. बिजनौर के डीएम आर पांडे (DM R Pandey) का कहना है कि,' यह तेंदुआ आदमखोर बन चुका था और अक्सर लोगों पर हमला कर देता था. कई लोगों को वो अपना शिकार बना चुका था.
पढ़ें ट्वीट:
Bijnor:A leopard was allegedly shot dead by villagers after it killed a child, y'day.Bijnor DM R Pandey says,"Leopard was frequently attacking humans&had turned into man eater.Its carcass has been sent for post mortem. Child's family will be given an ex gratia of Rs 5 lakhs"(6.1) pic.twitter.com/sHNn2vUdUp
— ANI UP (@ANINewsUP) January 7, 2020
यह भी पढ़ें: मुंबई के सीप्ज इलाके में तेंदुए का खौफ, कुत्ते पर किया जानलेवा हमला, वन विभाग हुई सतर्क
डीएम आर पांडे ने बताया कि इस तेंदुए ने इससे पहले एक और बच्चे को अपना शिकार बना चुका है. तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, बच्चे के परिवार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है.