Bomb Blast in Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद जिले में बम विस्फोट, मां और बेटा घायल, जांच में जुटी पुलिस
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credtis ANI)

पटना: बिहार के औरंगाबाद जिले (Aurangabad District) के ओबरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बम विस्फोट में मां और बेटे घायल हो गए। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. घायलों की हालत में फिलहाल सुधार है। ओबरा के थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद ने आईएएनएस को बताया कि, " भरुब गांव की रहने वाली सीता देवी सुबह अपने घर के पास ही कुछ लेने के लिए गई थी, तभी उसकी नजर एक चॉकलेट के डब्बे पर पड़ी और उसे वो अपने घर ले आई.

सीता देवी और उसका पुत्र संतोष कुमार ने जब चॉकलेट के डब्बे को खोलने की कोशिश की तो अचानक विस्फोट हो गया, जिससे मां, बेटे दोनों घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक चॉकलेट के डब्बे में दो बम रखे गए थे. यह भी पढ़े: बिहार: गया में नक्सलियों का तांडव, ब्लास्ट कर बीजेपी नेता अनुज कुमार सिंह का घर उड़ाया, चुनाव बहिष्कार करने की दी धमकी

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बम का डिब्बा किसने रखा था, इस बात का अभी खुसाला नहीं हो पाया है.