कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के पलायन का सिलसिला जारी है. उन मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें (Shramik Special Trains) चलाई गई हैं. इन ट्रेनों में सफर करके भारी तादात में प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. इस बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर करते समय एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को प्रसव पीड़ा (Labour Pain) होने लगी, जिसके बाद महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, गया (Gaya) के क्यूल (Keul) रेलखंड में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान आशा कुमारी (Asha Kumari) नाम की एक महिला को शाम सात बजे सिरारी रेलवे स्टेशन के पास अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद महिला को शेखपुरा के डीएम की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने गुरुवार की सुबह 7.30 बजे बच्ची को जन्म दिया. बच्ची और मां दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार, आशा कुमारी नाम की यह महिला श्रमिक स्पेशल ट्रेन के एस-7 में यात्रा कर रही थी. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: प्रवासी गर्भवती महिला ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म, डिलीवरी के बाद पैदल चली 150 किमी, पति के साथ नासिक से सतना के लिए निकली थी पैदल
देखें ट्वीट-
Asha Kumari, on-board a Shramik Special train entered in labour pain at 7 pm y'day at Sirari Railway station in Keul-Gaya line.She was taken to Sadar Hospital&attended to with help of DM Sheikhpura. At 7:30 am today she was blessed with a baby girl (in pic): Sr DCM Danapur #Bihar pic.twitter.com/qBpBU7EsXS
— ANI (@ANI) May 28, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई से पटना जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रवासी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसने मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला और उसके बच्चे को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया. उससे भी पहले नासिक से मध्य प्रदेश के सतना के लिए पैदल जा रही महिला ने भी रास्ते में बच्चे को जन्म दिया था.