Bihar Sampark Kranti Train Bomb Threat: दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम की खबर है. बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं बम की सूचना मिलने के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता व फायर की टीम भी मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल ट्रेन को आनन-फानन गोंडा में रोककर तलाशी जारी है.
बम की सूचना मिलने के बाद गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, एएसपी मनोज रावत व अन्य अफसर मौके पर मौजूद हैं. पूर्वोत्तर रेलवे में गोंडा के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर रेलवे कंट्रोल को बम की सूचना मिली थी. तत्काल यहां ट्रेन रोककर तफ्तीश की जा रही है. यह भी पढ़े: Mumbai-Howrah Mail Bomb threat: मुंबई-हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के लिए जलगांव स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की खबर:
ताजा जानकारी के अनुसार करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद ट्रेन के अंदर कुछ नहीं मिला. जिसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है और ट्रेन के अंदर बम होने के जानकारी फर्जी निकली. बताना चाहेंगे कि यह पहली बार नहीं हैं. जब ट्रेन में बम की खबर मिली हो. हाल के दिनों में कई ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं