Bihar Political Crisis: बिहार में नई सरकार पर मंथन, सोनिया-राहुल से भी मिल सकते हैं नीतीश कुमार
बिहार सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: Twitter)

पटना, 9 अगस्त : नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वो राजद के साथ मिल कर सरकार बनाएंगे. इससे पहले मंगलवार सुबह जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक हुई जिसके बाद नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया.

इसके बाद आरजेडी-कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर उनके फिर से सरकार बनाने के कयास को बल मिल गया. यह भी पढ़ें : Nitish Kumar Resigns: सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया, पार्टी के सभी नेताओं की सहमति के बाद NDA का साथ छोड़ा

नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिल कर अपना त्यागपत्र सौंपा. नीतीश जब राजभवन पहुंचे तो उसके बीच समर्थकों की भारी भीड़ 'जिंदाबाद' के नारे लगा रही थी.