हाजीपुर, 23 फरवरी : पूर्व मध्य रेलवे ने बिना किसी कारण चेन पुलिंग कर रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ अभियान शुरू की है. अभियान 'ऑपरेशन समय पालन' के तहत पिछले दो दिनों में 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बल 'ऑपरेशन समय पालन' के तहत अकारण चेन पुलिंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिससे ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो. इस विशेष अभियान में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में पिछले दो दिनों में 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि ऑपरेशन 'समय पालन' के तहत 21 फरवरी को कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें सबसे अधिक 17 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये जबकि धनबाद मंडल में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह रेल सुरक्षा बल द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 4, समस्तीपुर मंडल में 3 तथा सोनपुर मंडल में 1 व्यक्ति को अवैध रूप से चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें : खेड़ा ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर दर्ज प्राथमिकी में उच्चतम न्यायालय का रुख किया
इसी तरह 22 फरवरी को दानापुर मंडल में 22, धनबाद मंडल में 7, समस्तीपुर मंडल में 4, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल तथा सोनपुर मंडल में 2- 2 लोगों सहित कुल 37 लोगों को अवैध रूप से चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उल्लेखनीय है कि ट्रेनों को बिना ठहराव एसीपी (चेन पुलिंग) करना एक दंडनीय अपराध है. एसीपी करके ट्रेनों को रोकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लंबी दूरी वाली गाड़ियों में सफर करने वाले यात्री एसीपी के कारण और ज्यादा परेशान हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.