बिहार मॉब लिचिंग: सीतामढ़ी में पैसे छीनने के आरोप में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला ( Photo Credit: PTI )

पटना. बिहार के सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां एक युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. भीड़ ने युवक पर पैसे छिनने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसे इतना पीटा की युवक बुरी तरह से घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पास खड़ी भीड़ बस वीडियो बनाने में लगी हुई थी. अगर कोई कोशिश करता तो शायद उसकी जान नहीं जाती.

खबरों की माने तो मृतक युवक का नाम रुपेश बताया जा रहा है. जिसे लोगों ने पैसे छिनकर बाइक पर बैठकर भागते समय पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर जान ले ली. वहीं इस मामले में कुछ लोग उसे बेकसूर बता रहे हैं और विवाद की जड़ पिकअप गाड़ी से ओवर टेक करने को बता रहे हैं. मृतक के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बता दें कि इस घटना के बाद युवक को रीगा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. लेकिन रात के 11 बजे उसने दम तोड़ दिया. वहीं अब यह घटना तूल पकड़ने लगा है और विपक्ष नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला कर रही है. यह मॉब लिंचिंग का को पहला मामला नहीं है इससे पहले भी देश के अलग अलग राज्य में इस तरह सामने आती रही हैं. सवाल यह उठता है कि इंसान इतना निर्दीय कैसे बन जाता है और क्या कानून व्यवस्था इतना लचर कैसे हो सकती है.