बिहार: जहरीली शराब कांड मामले में 15 दोषी, 21 लोगों की गई थी जान
(Photo Credits: Facebook)

पटना: 6 साल पहले बिहार के आरा शहर के एक दलित बस्ती में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई थी. दोषियों के खिलाफ अदालत में चली लंबी सुनवाई के बाद  सभी 15 लोगों को दोषी ठहराया है. घटना बिहार के आरा शहर के पास अनाइठ महादलित टोले की है. सात दिसंबर 2012 को जहरीली शराब पीने के चलते 21 लोग बीमार पड़ गए थे. जिन्हे अस्पताल ले जाया गया ,लेकिन लोगों को बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद बिहार की नवादा पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ता शुरु किया.

हादसे के तकरीबन छह साल बाद ही सही सभी आरोपियों को दोषी करार दिए जाने के बाद मृतक परिवार के लोग राहत की सांस ली है .उनकी निगाहें अब गुरुवार को आने वाले फैसले पर हैं. गुरुवार को अदालत इन दोषियों के खिलाफ अपनी सजा सुनाएगा. क्योंकि इन लोगों के  गलती के चलते पीड़ितों ने तडप-तडप कर दम तोड़ दे दिया था.

अदालत ने जिन आरोपियों को दोषी करार दिया है उनके नाम है .अशोक कुमार राय,मंटु सिंह,राकेश,भास्कर सिंह,पप्पू चौधरी,मनोज कुमार यादव,मोहन साह,राकेश कुमार,संजय सिंह,सरोज प्रसाद, संजय बहादुर,मनोज सुधी, उपेंद्र कुमार,उपेंद्र कुमार सिंह,सनोज यादवहैं.