Bihar: दरभंगा में कक्षा 3 के छात्र को मोजे न पहनने पर बेरहमी से पीटा
Jail (Photo Credit: IANS)

पटना, 16 मई: बिहार के दरभंगा में तीसरी कक्षा के एक छात्र को सोमवार को स्कूल के एक अधिकारी ने कथित तौर पर इसलिए बेरहमी से पीटा, क्योंकि वह मोजे पहनना भूल गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़ित के बाएं गाल पर चोट और सूजन थी. पीड़िता की मां सुजाता कुमारी, जो जिला परिषद की सदस्य भी हैं, ने स्कूल के निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव स्थित नोट्रे डेम इंटरनेशनल स्कूल की है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: फर्जी दस्तावेजों पर कर्ज दिलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात लोग गिरफ्तार

बहादुरपुर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मंडल ने कहा, हमें नोट्रे डेम इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मनोज कुमार के खिलाफ पीड़िता की मां सुजाता कुमारी से शिकायत मिली है. उसने आरोप लगाया कि उसके 9 वर्षीय बेटे प्रियांशु को स्कूल में मोजे नहीं पहनने के बाद कुमार द्वारा बेरहमी से पीटा गया। क्रूर हमले के कारण प्रियांशु के बाएं गाल में बड़ी सूजन आ गई.

उन्होंने कहा, छात्र के बयान के अनुसार, उसे सुबह स्कूल पहुंचने में देर हो रही थी और इसलिए मोजे पहनना भूल गया. स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार ने स्कूल की वर्दी की जांच की और उसके मोजे गायब थे. वह प्रियांशु को मनोज कुमार के सामने ले गया, जिसने बेरहमी से पीटा. मंडल ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.