मोतिहारी, 29 मई (आईएएनएस)| बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में तिलावे नदी के पुल पर एक कार के अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा जाने की घटना में कार पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात छह युवक बारिश का लुत्फ उठाने के लिए एक कार पर सवार होकर रामगढ़वा से रक्सौल (Raxaul) की ओर जा रहे थे कि रास्ते में तिलावे नदी पुल पर कार पर से चालक का नियंत्रण हट गया और कार पुल की रेलिंग से जा टकराई. यह भी पढ़ें- Bihar: बक्सर में पुराने विवाद को लेकर युवक की हुई पिटाई, पिलाया जहरीला पदार्थ.
रामगढ़वा के थाना प्रभारी नारायण मंडल ने बताया कि इस दुर्घटना में दो युवकों की घटनस्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मृतकों में रोहित साह, प्रिंस कुमार उर्फ गोलू कुमार और दीपक कुमार के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.