पटना, 26 मार्च : बिहार (Bihar) के पटना जिले के नेउरा थाना क्षेत्र से अपहृत दो भाईयों का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में मृतक की सौतेली मां और सौतेले भाईयों (Mother and Half Brothers Arrested) को गिरफ्तार किया है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नेउरा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर से तीन दिन पहले दो मासूम भाइयों अनीश कुमार और शिवम कुमार का अपहरण कर लिया गया था. इन दोनों के शव शुक्रवार को अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद किया गया है.
एक का शव नौबतपुर थना क्षेत्र के सोन कैनाल के पास से जबकि एक का शव जानीपुर थाना के धराईचक गांव से बरामद किया गया है. अपहरण (Kidnapping) के बाद दोनों की हत्या कर शवों को बोरे में बंद कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया. यह भी पढ़ें : Mumbai: भांडुप के मॉल में बने अस्पताल में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत
नेउरा के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के पिता विनोद सिंह ने दो शदियां की हैं और दोनों पत्नी में संपत्ति को लेकर विवाद है. उन्होंने बताया कि इस मामले में विनोद की पहली पत्नी सुनीता देवी व उसके बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.