बिहार: 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ नाबालिग लड़के ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले के अंधराठाढ़ी थाना अंतर्गत जमैला गांव में 80 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ बीते देर रात्रि बलात्कार करने वाले एक नाबालिग लड़के की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच जिला सदर अस्पताल में करायी गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी लड़के मोहम्मद अहमद उर्फ चाँद (15) को न्यायिक हिरासत में लेकर उसे रिमांड होम भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लड़के ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वृद्ध महिला अपने घर में सो रही थी और विरोध करने पर आरोपी ने वृद्ध महिला को जान से मारने की धमकी दी.

इससे पहले बुधवार को बिहार की राजधानी पटना (Patna) में शर्मसार कर देने वाली एक घटना हुई थी. दरअसल, पटना के राजीव नगर इलाके में 12 साल की बच्ची के साथ 35 साल के एक शादीशुदा शख्स ने रेप किया था. आरोपित शख्स पड़ोस में ही रहता था. उसने बहला-फुसला कर बच्ची को घर में बुलाया और बच्ची के साथ इस घिनौने कुकृत्य को अंजाम दिया. यह भी पढ़ें- बिहार: मंदिर में मासूम बच्ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया रेप, युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

बाद में परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

भाषा इनपुट