PM Kisan 19th Installment: 19वीं किस्त से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने बढ़ाया पीएम किसान योजना का बजट, इन लोगों को होगा ज्यादा फायदा
(Photo Credits Twitter)

PM Kisan Yojana 2025: सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के लिए वित्त वर्ष 2026 में बजट बढ़ाकर 63,500 करोड़ रुपये कर दिया है. इससे पहले 2024-25 में इस योजना के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, cnbctv18.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार पीएम-किसान योजना के लिए 5.8% की बढ़ोतरी की गई है. केंद्रीय बजट 2025 के इस फैसले से ग्रामीण इलाकों की आमदनी और किसानों की खरीदारी क्षमता में इजाफा होने की उम्मीद है.

PM-KISAN योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह रकम हर चार महीने में 2,000-2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है.

ये भी पढें: PM Kisan 19th Installment: इंतजार खत्म! फरवरी में इस दिन जारी होगी ₹2000 की किस्त, कृषि मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि पर दिया बड़ा अपडेट (Watch Video)

किन किसानों को मिलता है फायदा?

सरकार ने यह योजना 24 फरवरी 2019 को लॉन्च की थी, ताकि किसानों को खेती के लिए जरूरी साधन खरीदने और घरेलू खर्च पूरा करने में मदद मिल सके. इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनके पास कृषि योग्य जमीन है और जिसका रिकॉर्ड सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है. इस स्कीम में छोटे और सीमांत किसानों के साथ-साथ अन्य भूमिधारक किसान भी शामिल किए गए हैं.

इस योजना में कोई उम्र की सीमा नहीं है, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ मिल रहा है.

अब तक कितना पैसा किसानों तक पहुंचा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2024 में इस योजना की 18वीं किस्त जारी की थी, जिसमें करीब 9.4 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये दिए गए. अब तक इस योजना के तहत कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि किसानों को दी जा चुकी है, जिससे देशभर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को सीधा फायदा मिला है.

सरकार के इस कदम से किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.