Bengaluru Shocker: बेंगलुरु में छात्रा से रेप की कोशिश, कैब में घुसे दो बदमाश, गर्दन पकड़कर किया हमला
Representational Image | Pixabay

बेंगलुरु में एक 24 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ जो हुआ वह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता को बढ़ा रहा है. सोमवार तड़के 2 से 3 बजे के बीच, जब कॉलेज छात्रा एक कैब में बैठी, तभी दो अजनबियों ने जबरन गाड़ी में घुसने की कोशिश की और उसका रेप करने के कोशिश की. गनीमत थी कि स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते लड़की किसी तरह खुद को बचाने में सफल रही, लेकिन यह घटना महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Bengaluru Beer Shortage: बेंगलुरु में बीयर की किल्लत, बार-रेस्टोरेंट में भी सप्लाई ठप, अचानक बढ़े दाम; जानें क्या है वजह.

घटना सोमवार की है, जब सुबह पूर्वी बेंगलुरु में 24 वर्षीय कॉलेज छात्रा की कैब में दो लोगों ने जबरन घुसकर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. पीड़ित लड़की कम्मनहल्ली इलाके में रहती है और एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. उसने रात 2 बजे व्हाइटफील्ड से अपनी दोस्त को लाने के लिए एक कैब बुक की. जैसे ही कैब आई, वह घर से बाहर निकली और अंदर बैठ गई. लेकिन जैसे ही उसने दरवाजा बंद किया, दो अज्ञात युवक पीछे की सीट पर घुसने की कोशिश करने लगे.

लड़की ने तुरंत विरोध किया और कैब ड्राइवर भी चौंक गया. ड्राइवर ने भी उन युवकों को रोका, जिससे बहस शुरू हो गई. हालात बिगड़ते देख लड़की घबराई और गाड़ी से बाहर निकलकर घर की ओर दौड़ने लगी, लेकिन एक हमलावर ने उसका पीछा किया और गर्दन से पकड़कर जमीन पर गिरा दिया.

लोगों की मदद से बची युवती

लड़की की शिकायत के अनुसार, हमलावर ने उसके कपड़े उतारने की कोशिश की और उसे जबरन पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा. इस बीच, ड्राइवर दूसरे हमलावर से लड़ रहा था. लड़की के चिल्लाने पर पास के घरों से लोग बाहर आए और हमलावर भाग खड़े हुए.

लड़की ने तुरंत 112 हेल्पलाइन पर कॉल किया और पुलिस की होयसला गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई. चूंकि लड़की का अगली सुबह परीक्षा थी, उसने पहले परीक्षा दी और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 (महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला) और धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत केस दर्ज किया. आरोपियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन उस क्षेत्र में कोई सीधा कैमरा नहीं था.

बेंगलुरु में महिलाएं सुरक्षित नहीं?

यह कोई पहली घटना नहीं है. अगस्त 2023 में 26 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (नागालैंड निवासी) के साथ इसी तरह की भयावह घटना हुई थी. वह अपने सहकर्मियों के साथ ऑफिस कैब से लौट रही थी, जब एक युवक ने गाड़ी रोककर उसे जबरदस्ती बाहर निकाला. चाकू दिखाकर उसने महिला को धमकाया और कपड़े उतारने की कोशिश की. महिला किसी तरह बचकर एक घर में घुस गई, लेकिन हमलावर ने घर के मालिक पर भी हमला कर दिया. 18 वर्षीय आरोपी को बाद में गिरफ्तार किया गया.

यह घटना फिर से साबित करती है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानून और पुलिस की मुस्तैदी की जरूरत है. रात में यात्रा करने वाली महिलाओं को खास सतर्क रहने की जरूरत है.