बेंगलुरु, 8 जुलाई: सेंट्रल क्राइम ब्रांच (Central Crime Branch) की महिला शाखा ने एक सप्ताह से भी कम समय में शहर में दूसरे वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया और पांच महिलाओं को उनके चंगुल से बचाया गया. सीसीबी के पुलिस उपायुक्त कुलदीप जैन ने आईएएनएस को बताया, "हमने दो आरोपियों सतीश और राजा को यशवंतपुर में वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के लिए गिरफ्तार किया है."
दोनों शहर के यशवंतपुर इलाके में एक लॉज में वेश्यावृत्ति का रैकेट चला रहे थे. कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बीच एक सप्ताह से भी कम समय में इस टेक सिटी में वेश्यावृत्ति के दूसरे रैकेट का पदार्फाश किया गया है.
Central Crime Branch (CCB) has busted a prostitution racket in a raid at a guest house in Yeshwantpur; 2 persons arrested and 5 women rescued: Sandeep Patil, Joint CP (Crime), Bengaluru
— ANI (@ANI) July 8, 2020
पल्मोनोलॉजिस्ट सलाहकार पुन्नम प्रदीप कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा, "महामारी के बीच वेश्यावृत्ति में लिप्त होना दोगुना खतरनाक है. किसी को नहीं पता कि कोरोनोवायरस किसे है और दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण हो सकता है." उन्होंने कहा कि महामारी के बीच एचआईवी वाले लोग कोविड-19 के प्रति अधिक संवेदनशील होंगे.