इंडियन रेलवे की बड़ी तैयारी, प्लेन के बाद ट्रेनों में अभद्र व्‍यवहार करने वाले यात्रियों पर लगेगा बैन!
भारतीय रेलवे (Photo Credit: PTI)

मुम्बई:  इंडिगो एयरलाइन में कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ बदसलूकी किये जाने के बाद इंडिगो एयरलाइन ने उनके सफर पर कुछ दिन के लिए बैन लगा दिया. वहीं दूसरी अन्य एयरलाइंस ने भी उनके सर पर बैनलगा दी. विमान कंपनियों के इस फैसले को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ट्रेन में सफर करने के दौरान लोगों से अभद्र व्‍यवहार करने वाले यात्रियों को लेकर एक बड़ा फैसला लेनी जा रही है. रेवले विभाग का फैसला यह होगा कि अभद्र व्‍यवहार करने वाले मुसाफिर के सफर पर कुछ दिन के लिए बैन लगा देगी.

रेलवे से जुड़े अधिकारियों की माने तो इस पर फिलहाल अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन रेलवे विभाग ऐसे यात्रियों को लेकर इस तरह का फैसला लेने जा रही है. ताकि ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी तरफ की परेशानी ना. यह भी पढ़े: अर्नब गोस्वामी से इंडिगो की फ्लाइट में उलझे कॉमेडियन कुणाल कामरा, Indigo के बाद एयर इंडिया ने सफर पर लगाई रोक

उन्होंने यह भी कहा कि रेल विभाग उन यात्रियों के ऊपर भी ट्रेन में सफर करने पर बैन लगाएगी. जिस किसी यात्री पर एयरलाइन में सफर करने को लेकर बैन लगा होगा. सरल भाषा में कहे तो जो यात्री एयरलाइंस में प्रतिबंधित होंगे, उनके लिए रेलवे में सफर करने से भी रोका जाएगा. ताकि वे एक सजा के तौर पर ट्रेन में सफर ना कर सके. उनको  इस बात का अहसास हो कि वे आगे से ट्रेन में सफर करते है तो लोगों के साथ वे सलीके से पेश आएंगे.