VIDEO: ग्रेटर नोएडा में गोमांस तस्करी का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार; पश्चिम बंगाल से हो रहा था सप्लाई

यूपी की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले पांच लोगों को दादरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

Photo- X/@SachinGuptaUP

Greater Noida Shocker: यूपी की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले पांच लोगों को दादरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान पूरन जोशी (कोल्ड स्टोरेज के मालिक), मोहम्मद खुर्शिदुन नबी (कोल्ड स्टोरेज के निदेशक), अक्षय सक्सेना (कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर), शिव शंकर (ट्रक चालक) और सचिन (ट्रक परिचालक) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर को पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक को कुछ स्थानीय लोगों ने रोका और उसमें प्रतिबंधित गाय का मांस होने की सूचना पुलिस को दी थी.

इसके बाद दादरी पुलिस ने मौके पर वेटनरी डॉक्टर को बुलाकर मांस का नमूना लिया और ट्रक को दादरी स्थित एपीजे कोल्ड स्टोरेज में सील कर दिया.

ये भी पढें: VIDEO: ग्रेटर नोएडा में एक शख्स की पिटाई, कई युवकों ने मिलकर जमकर पीटा, सड़क पर कपड़े भी फाड़े, वीडियो आया सामने

ग्रेटर नोएडा में गोमांस तस्करी का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

अगले दिन 10 नवंबर को कोल्ड स्टोरेज में मौजूद अन्य मांस का भी नमूना लिया गया, जिसे मथुरा स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया. जांच रिपोर्ट में मांस को प्रतिबंधित घोषित किया गया. दादरी के एसपी ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के चेम्बर नंबर-5 में लगभग 153 टन पैकिंग प्रतिबंधित मांस और ट्रक में मौजूद 32 टन मांस जब्त किया गया है. कुल मिलाकर इस प्रतिबंधित मांस की कीमत इंटरनेशनल बाजार में करीब 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसे नष्ट कर दिया गया है.

फिलहाल, पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच जारी रखी है और तस्करी के पीछे जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.

Share Now

\