नई दिल्ली, 14 फरवरी : बीबीसी के दिल्ली-मुंबई स्थित दफ्तरों पर आयकर विभाग के सर्वे के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है. अब इस मामले पर बीबीसी का आधिकारिक बयान भी सामने आ गया है. बीबीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि आयकर विभाग के सर्वे पर हम पूरा सहयोग कर रहे हैं.
बीबीसी न्यूज प्रेस टीम ने अपने बयान में कहा कि आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी. यह भी पढ़ें : BBC IT Raid: एडिटर्स गिल्ड ने भारत में बीबीसी के दफ्तरों में आईटी के छापे पर जताई चिंता, गुजरात हिंसा पर बनी डॉक्यूमेंट्री का किया जिक्र
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह से ही इनकम टैक्स विभाग ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेस (बीबीसी) के मुंबई-दिल्ली दफ्तर पर सर्वे कर रही है. सूत्रों की माने तो टैक्स चोरी से जुड़े मामले को लेकर यह सर्वे किया जा रहा है.