पालघर, महाराष्ट्र: क्रिकेट खेलते समय युवाओं की मौत की कई घटनाएं सामने आई हैं. किसी की मौत हार्ट अटैक से हुई तो किसी की ब्रेन स्ट्रोक से.अब ऐसी ही एक घटना पालघर में सामने आई है.27 साल के एक खिलाड़ी को लगातार तीसरा छक्का लगाते समय दिल का दौरा पड़ा. इस युवक की इस दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई.27 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर जीवन की डोर टूटने से पालघर में दुख व्यक्त किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक पालघर में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की मौत हो गई. कोपर गांव के 27 साल के सागर वाजे की गांव के क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ सागर अच्छा क्रिकेट खेल रहा था, उसने हार्ट अटैक से पहले लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाए, लेकिन तीसरा छक्का लगाते समय उसे दिल का दौरा पड़ा और वह जगह पर गिर पड़ा.ये भी पढ़े:Deepak Khandekar Tragically Dies: मध्य प्रदेश में क्रिकेट खेलते समय मैदान पर हार्ट अटैक से खिलाड़ी की हुई मौत, 2 महीने पहले हुई थी दीपक खांडेकर की शादी
नीचे गिरने के दौरान किसी को समझ नहीं आया क्या हुआ?
सागर जब मैदान में खेलते हुए गिरा तो किसी को कुछ समझ नहीं आया कि उसके साथ क्या हुआ है. सागर की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है इससे पहले भी सागर को हार्ट अटैक आया था. उसको डॉक्टर ने क्रिकेट खेलने की मनाई की थी. लेकिन उसे क्रिकेट काफी पसंद था, जिसके कारण वह क्रिकेट खेलने के लिए मैदान चला गया था. इस दौरान लगातार दो छक्के उसने मारें और जैसे ही उसने तीसरा छक्का लगाने की कोशिश की तो उसे हार्ट अटैक आ गया.
हॉस्पिटल जाने तक जा चुकी थी जान
सागर के मैदान पर गिरने के बाद उसके दोस्त उसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सागर की इस मौत से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.













QuickLY