VIDEO 'मैडम मुझे हेलिकॉप्टर दिला दीजिए; बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी से शख्स ने की अजीब डिमांड, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Credit-(X,@nxpresslive)

बाड़मेर, राजस्थान: राजस्थान के बाड़मेर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहांपर जन सुनवाई के दौरान एक ग्रामीण ने जिले की कलेक्टर टीना डाबी से अजीब मांग कर डाली. जिसके बाद अब ग्रामीण  की इस मांग की चर्चा पुरे शहर में हो रही है. जानकारी के मुताबिक़ जन सुनवाई के दौरान एक ग्रामीण ने उनसे मांग की है है कि ,' उसे उसके घर जाने के लिए हेलिकॉप्टर दिलवा दिया जाएं.

शख्स का कहना है की अतिक्रमण के कारण उसे उसके घर तक जाने के लिए दूसरा कोई साधन उपलब्ध नहीं है. इस शख्स  का नाम मांगीलाल बताया जा रहा है. इस मांग को सुनने के बाद टीना डाबी समेत सभी लोग हैरान हो गए. इस वीडियो को सोशल मीडिया ' एक्स ' पर @nxpresslive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Rajasthan Shocker: राजस्थान के बाड़मेर में मानवता हुई शर्मसार! जेठानी ने देवरानी के बच्चे को खिलाया जहर, सामने आया रूह कंपा देने वाला VIDEO

शख्स  ने की हेलिकॉप्टर की मांग

ग्रामीण शख्स ने की हेलिकॉप्टर की डिमांड

मांगीलाल ने कहा कि,' उन्होंने हेलिकॉप्टर की डिमांड की है. उन्होंने कहा की एक परिवार ने उनका रास्ता बंद कर दिया है, जिसके कारण उन्हें घर जाने में काफी परेशानी होती है, किसान का कहना है कि उन्होंने इसके लिए प्रशासन की मदद भी ली थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा की मेरे जाने के लिए रास्ता खोला जाएं, या तो फिर हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की जाएं.

कलेक्टर ने दिया आश्वासन

जब प्रशासन ने किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की तो  मांगीलाल ने ये अनोखी मांग कलेक्टर के सामने रख दी. बताया जा रहा है की इस मांग के अब कलेक्टर टीना डाबी ने रास्ता खुलवाने का आश्वासन मांगीलाल को दिया है.