West Bengal: कोविड-19 महामारी के बावजूद बांग्ला नववर्ष पूरे उल्लास से मना
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

कोलकाता, 16 अप्रैल : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोविड-19 के बढ़ते मामले भी ‘बांग्ला नववर्ष’ के उत्साह को फीका नहीं कर सके. बृहस्पतिवार को पूरे उत्साह से 1428 बंगाब्दो मनाया गया. पिछले साल लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से उत्सव नहीं मनाया जा सका था.

हालांकि, इस साल कालीघाट, दक्षिणेश्वर, थानथानिया कालीबाड़ी के मंदिरों में लोग कतारों में खड़े नजर आए और कारोबारी नए बहीखाता वर्ष की शुरुआत के मौके पर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए हाथ में ‘हालखाता’ (बहीखाता)के साथ मंदिर में नजर आए. कई लोगों ने मास्क पहना था लेकिन कई स्थानों पर सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन होते हुए देखा गया. यह भी पढ़ें : Trinamool Congress’s Proposal: बंगाल चुनाव के अंतिम 3 चरणों का मतदान एक साथ कराएं

मंदिर समितियों की ओर से श्रद्धालुओं के प्रवेश को नियंत्रित किया गया. कई लोग खासतौर पर गरियाहाट और हाथीबगान इलाके में खरीददारी करते नजर आए और इस दौरान कोविड-19 नियमों का उल्लंघन भी दिखाई दिया.