बदायूं जिले के इस्लामनगर थानाक्षेत्र में एक पुत्र ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने आज बताया कि कस्बा इस्लामनगर के मुहल्ला नई बस्ती निवासी हाकिम अपनी पत्नी नूरजहां (55) के साथ रह रहे थे . उनके चार बेटे हैं. सभी दिल्ली में काम करते हैं. दंपति ने नवम्बर में अपनी बेटी सोनम का निकाह बेटों से बिना पूछे जनपद संभल के नईम से कर दिया था. इसको लेकर चारों पुत्र माता-पिता से नाराज थे और निकाह में भी शामिल नहीं हुए थे.
सिंह ने बताया कि अभी चार दिन पहले ही बड़ा बेटा इकबाल घर आया था और बहन की शादी को लेकर लगातार माता-पिता से विवाद कर रहा था. उन्होंने बताया कि बीती रात इकबाल ने बहन सोनम पर अपने पति से तलाक लेने का दबाव बनाया. सोनम के इंकार करने पर वह उसे पीटने लगा.
सिंह ने बताया कि मां नूरजहां बीच बचाव करने आयी तो इकबाल ने तमंचे से उस पर गोली चला दी.नूरजहां की मौके पर ही मौत हो गयी.