बदायूं, 20 मार्च : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो मासूम भाइयों के हत्यारों की मां नाजरीन अपने बेटे साजिद के एनकाउंटर को लेकर कहा कि जैसा गलत किया, उसका अंजाम सही हुआ. साजिद और जावेद की मां नाजरीन ने पत्रकारों से बताया कि वह दोनों बच्चों की मौत से दुखी हैं.
उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे काफी समय से नाई की दुकान चला रह थे. शाखानू से बदायूं आकर सुबह से बाल कटिंग का काम करते थे. किसी से कोई पुरानी और नई रंजिश भी नहीं थी. घर में भी कोई कलेश नहीं था, फिर ऐसा क्यों किया, पता नहीं." उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो किया है, वह सही है. जो गलत किया था, उसका अंजाम उसे मिला है. नाजरीन ने कहा, दूसरे बेटे जावेद की उन्हें कोई जानकारी नहीं है, कि वह कहां पर है. यह भी पढ़ें : Telangana Stray Dogs killing Case: तेलंगाना में कुत्ते की मौत का खौफनाक बदला! 20 स्ट्रीटडॉग्स की गोली मारकर ली जान, 3 गिरफ्तार (Watch Video)
#WATCH | Budaun (Uttar Pradesh) Double Murder Case | Police detain the father and uncle of accused Sajid for questioning. Details awaited.
Two children were murdered in Baba Colony near the Mandi Samiti outpost yesterday. The accused was killed in retaliatory firing by the… pic.twitter.com/wPUM288loI— ANI (@ANI) March 20, 2024
आरोपी की दादी कुत्तन ने कहा कि इस घटना में जावेद बेकसूर है. साजिद ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. जावेद घर पर मिट्टी खोद रहा था. लेकिन वह इस घटना से अचंभित है. किसी से कोई दुश्मनी या बातचीत भी नहीं हुई, फिर भी ऐसी घटना हो गई. उधर, मृतक दोनों बच्चों की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि साजिद तो मारा गया, लेकिन जावेद अभी पकड़ा नहीं गया है. उनका मानना है कि अगर वह पकड़ा जाएगा, तो साजिश का पता चलेगा.
इस बीच पुलिस ने जावेद की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी हैं. जावेद की गिरफ्तारी से ही हत्या की वजह पता चल सकेगी. ज्ञात हो कि उत्तर प्र के बदायूं जिला मुख्यालय के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम दो सगे भाइयों की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को ढेर कर दिया है.