नई दिल्ली, 8 अक्टूबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड -19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन की शुरुआत मार्च में हुई थी. इसके बाद कई फेज में लॉकडाउन लगाया गया. जिसके चलते आर्थिक मोर्चे पर सेक्टर को नुकसान हुआ है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के एक बुजुर्ग दंपति का वीडियो वायरल हुआ था जो कि बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) मालवीय नगर (Malviya Nagar) में चलातें हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बिक्री बिल्कुल भी नहीं हो पा रही थी.
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो वायरल होने के बाद इनके ढाबे के बाहर भीड़ बढ़ गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार 1990 के दशक से मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले बूढ़े दंपति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आज ढाबे के बाहर काफी लोगों की भीड़ दिखी. ढाबे को चलाने वाले कांता प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बिलकुल बिक्री नहीं हो रही थी. आज पूरा हिंदुस्तान हमारे साथ है. यह भी पढ़ें-Viral Video of Two Lions: दुबई के बीच से दो शेरों का पुराना वीडियो वायरल, जिसमें एक कपल की तरह दोनों समंदर की लहरों को निहारते नजर आए
ANI का वीडियो-
#WATCH: "It feels like whole India is with us. Everyone is helping us", says Kanta Prasad, owner of #BabaKaDhabha.
The stall in Delhi's Malviya Nagar saw heavy footfall of customers after a video of the owner couple went viral. pic.twitter.com/nNpne6Arqs
— ANI (@ANI) October 8, 2020
वहीं बुजुर्ग दंपत्ति बादामी देवी ने कहा कि बिक्री कम होती थी। कोई ग्राहक नहीं आता था तो खाना बच जाता, जिसे हम घर ले जाते और घर पर सब वही खाना खाते थे. लेकिन अब ढाबे पर लोगों की भीड़ बढ़ी है.
ज्ञात हो कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 68 लाख के पार चली गई है. राहत की खबर यह है कि इसमें से 58 लाख से अधिक लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 1 लाख पांच हजार से अधिक लोगों की जान कोरोना की चपेट में आने से गई है. देश में मौजूदा समय में 9 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित हैं.